नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं को एचआईवी एवं यौन संचारित रोग पर किया गया जागरूक
जामताड़ा। प्रतिनिधि वार कल्याण विभाग के अंतर्गत झाझारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी राँची के निर्देश पर जामताज नरनर्सिंग शल कॉलेज में एड्स एवं यौन सं
नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं को एचआईवी एवं यौन संचारित रोग पर किया गया जागरूक जामताड़ा। प्रतिनिधि
जामताड़ा सदर अस्पताल स्थित आईसीटीसी सेल द्वारा एड्स जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नर्सिंग कौशल केंद्र दुलाडीह में किया गया। नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं को एड्स एवं यौन संचारित रोग के संदर्भ में जानकारी दी गई। आईसीटीसी परामर्शी सुनिल कुमार दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत झाझारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी राँची के निर्देश पर जामताज नरनर्सिंग शल कॉलेज में एड्स एवं यौन संचारित रोग के बारे में जानकारी दिया गया। छात्राओं को आईसीटीसी सेंटर में मिलने वाली सुविधा जैसे जांच, दवा, इलाज, खान-पान इत्यादि के बारे में बताया गया। साथ ही संयमित रहे सुरक्षित रहें थीम पर जानकारी दी गई।
सुनील कुमार दुबे ने बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। लेकिन सावधानी ही इसके बचाव का एकमात्र साधन है। इसलिए रक्त चढ़ाने के समय, सिरिंज के उपयोग करने के समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। वही असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी एड्स या एचआईवी संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की असावधानी हो जाती है तो 3 महीने बाद निश्चित रूप से आईसीटीसी सेंटर में आकर इसका जांच करवा लें। जांच की रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है और इलाज तत्काल प्रारंभ कर दिया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य जे जया भारती, व्यवस्थापक कैप्टन श्याम बाबू रिटायर्ड, सिनियर फैक्लटी संजीत सजग, एमआईएस राहुल कुमार, धुर्वा ज्योति पाल एवं ओमराज उपस्थित थे। मंच संचालन सत्यमेव जयते फाउण्डेशन के सचिव राजेन्द्र शर्मा ने किया। वही 1097 का उपयोग कर एड्स एवं यौन संक्रमण बीमारी की जानकारी एवं परामर्श प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
फोटो जामताड़ा 04: कार्यशाला में उपस्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।