जीत को ले किसी दलों ने नहीं दिया मिठाई का आर्डर पर दुकानदार बना रहे हैं मिठाई
नाला,प्रतिनिधि । जश्न की कोई तैयारी नजर नही आ रही है। इधर अभी भी प्रत्याशियों के आवास पर कार्यकर्ता, बूथ कमेटी सहित वरीष्ठ नेताओं द्वारा चुनावी समीक्ष
जीत को ले किसी दलों ने नहीं दिया मिठाई का आर्डर पर दुकानदार बना रहे हैं मिठाई नाला,प्रतिनिधि ।
विस चुनाव 2024 के बाद सभी दल के प्रत्याशी चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कांटे की टक्कर की संभावना के कारण किसी भी दल के प्रत्याशी द्वारा आधिकारिक तौर पर जीत दर्ज करने का दावा नही किया है। फलस्वरूप जीत के बाद जश्न की कोई तैयारी नजर नही आ रही है। इधर अभी भी प्रत्याशियों के आवास पर कार्यकर्ता, बूथ कमेटी सहित वरीष्ठ नेताओं द्वारा चुनावी समीक्षा की जा रही है। हालांकि शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद मिठाई की बिक्रि को लेकर दुकानों में अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा मिठाई तैयार हो रही है। दुकानदार मिठाई एवं लड्डू का स्टॉक तैयार करने में व्यस्त हैं। दुकानदार गौतम मंडल से पूछने पर बताया कि किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक किसी भी तरह का आर्डर नही दिया गया है। लेकिन शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद मिठाईयों की मांग के मद्देनजर मिठाई एवं लड्डूओं का स्टॉक तैयार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।