आपसी सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार:एसडीपीओ
नारायणपुर में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी ने होली और रमजान के त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया। बिजली और पानी की व्यवस्था को...

नारायणपुर। प्रतिनिधि होली और माह ए रमजान के मद्देनजर शनिवार को नारायणपुर थाना परिसर में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी ने आपसी और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया। वही बिजली और पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखने की मांग की। इसके अलावे शांति समिति के सदस्यों की ओर से कई सुझाव दिए गए। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। सभी को मिलजुल कर त्योहार मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलें,तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि प्रशासन समय रहते आपका सहयोग कर सकें। इधर बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि होली और माह ए रमजान को लेकर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि होली का त्योहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। जबरन एक-दूसरे पर रंग न डाला जाए। उन्होने सोशल मीडिया या वाहटस ऐप के जरीए किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलायी जाती है,तो अविलंब इसकी सूचना थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की अपील की। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ महतो, सीओ देवराज गुप्ता, थाना प्रभारी मुराद हसन एवं प्रमुख अंजना हेंब्रम,उपप्रमुख दलगोबिन्द रजक,बीरबल अंसारी, हीरालाल सोरेन, जावेद अंसारी, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, बबलू किस्कू, रियाज अहमद, गौरीशंकर तिवारी, महाबीर मंडल, राधवेन्द्र नारायण सिंह, अंगद मिर्धा, पहलवान मियां, शिवलाल हेंब्रम, हबीब अंसारी, सत्यनारायण तिवारी, ताहिर मियां, बाबूमनी सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।