Murder Investigation Launched After Body of 27-Year-Old Ravi Ranjan Singh Found in Dam चित्तरंजन के डैम में मिला मिहिजाम के युवक का शव, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsMurder Investigation Launched After Body of 27-Year-Old Ravi Ranjan Singh Found in Dam

चित्तरंजन के डैम में मिला मिहिजाम के युवक का शव

मिहिजाम के आम बागान में रहने वाले 27 वर्षीय युवक रवि रंजन सिंह का शव चित्तरंजन के फतेहपुर डैम में मिला। वह ठेका श्रमिक थे और शुक्रवार को ड्यूटी पर जाने के बाद लापता हो गए थे। उनके शरीर पर चोट के निशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 19 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
चित्तरंजन के डैम में मिला मिहिजाम के युवक का शव

मिहिजाम। मिहिजाम थाना क्षेत्र के आम बागान में रहने वाले 27 वर्षीय युवक रवि रंजन सिंह का शव रविवार को चित्तरंजन के फतेहपुर डैम में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक रवि रंजन सिंह चिरेका में बतौर ठेका श्रमिक के तौर पर काम करते थे। वह शुक्रवार को ड्यूटी पर जाने के बाद घर नहीं लौटे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रवि रंजन सिंह का शव फतेहपुर डैम से बरामद किया गया। शव की पहचान रवि रंजन सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में उनके सिर और हाथ पर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर चित्तरंजन पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को डैम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल भेज दिया है।

वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि रवि शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर गए थे और उसके बाद से लापता थे। रवि कुछ साल पहले चित्तरंजन के 86 नंबर स्ट्रीट में रेलवे क्वार्टर में रहते थे, लेकिन पिता के सेवानिवृत्त होने के बाद वे मिहिजाम के आम बागान स्थित अपने घर में रहने लगे थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहीहै। पुलिस हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और जानकारी मिलने की संभावना है। इस घटना से मिहिजाम और चित्तरंजन में शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।