पूर्व संध्या पर धूमधाम से मनाया मातृ दिवस
जामताड़ा,प्रतिनिधि।मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जामताड़ा स्थित नेशनल एकेडमी विद्यालय परिसर में धूमधाम से मातृ दिवस मनाया गया। मौके पर विद्या

पूर्व संध्या पर धूमधाम से मनाया मातृ दिवस जामताड़ा,प्रतिनिधि। मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जामताड़ा स्थित नेशनल एकेडमी विद्यालय परिसर में धूमधाम से मातृ दिवस मनाया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक रौनक राज ने कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची मातृशक्ति को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनीता शर्मा, सपना कुमारी गुप्ता, अनुराधा सिंह, अंजलि बर्मन के साथ-साथ सभी सम्मानित माताएं कोरबी मित्रा, कोमल कुमारी, नैना कुमारी, झीलिक मिश्रा, चांदनी कुमारी, राय मिश्रा, गुलजार खातून, बबली देवी, समीना खातून, स्नेहा कुमारी, मोजसमा खातून, रूपम कुमारी गुप्ता, श्वेता रवानी, चंदा देवी, करीना राउत, रेबी बाउरी, मुस्कान खातून, जूली बाउरी, राखी धीवर, शोभा देवी, किरण बाउरी, गुड़िया पॉल, जियामुनि सोरेन, मौसमी साह, सलोनी देवी सहित अन्य मौजूद रही।
फोटो जामताड़ा 03: शनिवार को जामताड़ा स्थित नेशनल एकेडमी विद्यालय परिसर में मौजूद माताएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।