Mobile Theft at Vidyasagar Railway Station One Arrested Two Flee लयात्री का पर्स व मोबाइल छीनने के आरोप में एक गिरफ्तार, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsMobile Theft at Vidyasagar Railway Station One Arrested Two Flee

लयात्री का पर्स व मोबाइल छीनने के आरोप में एक गिरफ्तार

करमाटांड़ के विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मेमू पैसेंजर ट्रेन में चढ़ रही महिला के पर्स से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित महिला ने युवक का हाथ पकड़ लिया और शोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 20 May 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
लयात्री का पर्स व मोबाइल छीनने के आरोप में एक गिरफ्तार

करमाटांड़। विद्यासागर रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर सोमवार की सुबह मेमू पैसेंजर ट्रेन में चढ़ रही महिला रेल यात्री के पर्स से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी अमर सिंह पश्चिम बंगाल के पाण्डेश्वर स्थित जेबीसी पाड़ा का रहने वाला वाला है। इधर पीड़ित महिला रेलयात्री पुतुल देवी ने बताया कि वह मधुपुर जा रही थी। ट्रेन में चढ़ने के क्रम में एक युवक उनके पर्स के अंदर से मोबाइल निकालने का प्रयास कर रहा था इस दौरान महिला रेलयात्री आरोपी का हाथ पकड़ लिया और चिल्लाने लगी।

इसके साथ-साथ और कई यात्रियों ने भी उनके साथ दिया जिससे वह लड़का पकड़ा गया। जिस कारण आरोपी युवक भाग नहीं सका। वहीं महिला रेलयात्री के पर्स से मोबाइल चोरी की सूचना पाकर आरपीएफ के जवान मोहम्मद असलम एवं अन्य एक जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं मोबाइल चोरी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को मधुपुर जीआरपी थाना ले जाया गया। जहां पुतुल देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।बताया जाता है कि इन सब का एक बड़ा गिरोह है। जो प्रतिदिन कभी जामताड़ा तो कभी कसियाटांड, विद्यासागर, मदनकट्टा आदि भीड़ भाड़ स्टेशनों में चोरी की घटना करते रहता है। उन लोगों के पास टेंट बनाकर रहने वाली सामग्री भी है। यह गिरोह कहीं भी टेंट गाड़कार रहने लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।