Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsMinister Irfan Ansari Committed to Empowering Tribal Community at Sohrai Festival

आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा:मंत्री

जामताड़ा,प्रतिनिधि।जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को कोर्ट रोड स्थित मंत्री के आवासीय परिसर के समीप सोहराय मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस क

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 8 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा:मंत्री जामताड़ा,प्रतिनिधि।

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को कोर्ट रोड स्थित मंत्री के आवासीय परिसर के समीप सोहराय मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आदिवासी परंपरागत नृत्य और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने सभी को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे समाज की खूबसूरती यही है कि हम मिलजुलकर हर त्योहार मनाते हैं। आज हम सभी एकजुट होकर सोहराय मना रहे हैं। उन्होने अपनी हैट्रिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की बदौलत मैं तीसरी बार विधायक बना हूं और मंत्री पद पर हूं। भाजपा ने मुझे हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हमारा आदिवासी समाज एकजुट रहा और प्रचंड वोट देकर मुझे फिर से जीत दिलाई। उन्होने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति की निंदा की। कहा आज अगर मेरा आदिवासी समाज मेरे साथ नहीं होता, तो मैं विधायक नहीं बन पाता। कहा कि आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा। जामताड़ा में मैंने आदिवासी समाज को एक अलग पहचान देने और उनकी आवाज बुलंद करने का काम किया है।

आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है सोहराय - पूर्व सांसद

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि यह आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है और हम हर वर्ष इसे धूमधाम से मनाते हैं। नफरत से समाज नहीं चलता। गरीबों के लिए धड़कता हुआ दिल ही सच्चा दिल है। जामताड़ा हमेशा प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है। भाजपा की जात-पात की राजनीति यहां नहीं चलेगी। हमें कांग्रेस की नीतियों पर चलना होगा, जो मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देती है। वही सोहराय मिलन समारोह के पश्चात मंत्री इरफान अंसारी ने लोगों के बीच कंबल वितरित किया।

ये रहे मौजूद:

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, मुक्ता मंडल, प्रमुख अंजलि हेंब्रम, आनंद लाल मरांडी, जिला प्रवक्ता इरशाद उल हक आरसी, बीरबल अंसारी, विनोद छत्रिय, तनवीर आलम, अरुण दास, जयप्रकाश तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फोटो जामताड़ा 02: बुधवार को सोहराय मिलन समारोह को संबोधित करते मंत्री इरफान अंसारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें