Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsMeeting in Karamatand Reviews Development Schemes and Addresses Official Absences

बीस सूत्री की बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियों से पूछा जाएगा शो-कॉज:बीडीओ

करमाटांड़ में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य, पेयजल, मनरेगा और शिक्षा योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने नदारद अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजने की बात कही। कल्याण विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 28 Feb 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री की बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियों से पूछा जाएगा शो-कॉज:बीडीओ

करमाटांड़, प्रतिनिधि। बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोहन शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, मनरेगा, पशुपालन,बाल विकास परियोजना,कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। वही जेएसएलपीएस, विद्युत विभाग,पथ निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठक से नदारद रहे। मौके पर बीडीओ नुपुर कुमारी ने कहा कि बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियों से शो-कॉज का जवाब मांगा जाएगा। कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय एवं अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए फॉर्म भरा जा रहा है। कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन जमा कर सकते है।

बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने खराब साइकिल वितरण पर जतायी नाराजगी:

बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष ने कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किए जा रहे साइकिल की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। कहा कि खराब साइकिल छात्र-छात्राओं के बीच बांटे जा रहे है। कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशनकार्ड में नाम में सुधार किया जा रहा है,जिसमें घर के मुखिया नाम परिवर्तन किया जा रहा है। वही नया राशन कार्ड बनाया जा रहा है। कहा कि 31 मार्च तक सभी कार्ड धारी को ईकेवाईसी किया जाएगा। इधर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विद्युत कुमार मुर्मू ने मनरेगा योजना के तहत नये वित्तीय वर्ष में आम बागवानी को लेकर 150 एकड़ का लक्ष्य दिया गया है। अगर ईच्छुक लाभुक आम बागवानी करना चाहते हैं, तो वह मनरेगा कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी शांति ने बताया कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है।

ये रहे मौजूद:

मौके पर 20 सूत्री सदस्य रियाजुल हक, फिरोज शेख, नजीर टुडू,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा राजदेव कुमार, प्रखंड पशु भ्रमण चिकित्सा पदाधिकारी नंदिता बेरा,रंजीत दास,प्रधान सहायक संतोष कुमार,स्वास्थ्य विभाग के राजेश कुमार द्विवेदी, सहायक अभियंता गौतम कुमार दास, कनीय अभियंता कमलेश कुमार,गौतम मंडल, निरंजन कुमार, महेंद्र नाथ मरांडी, जमील अंसारी, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अभिषेक बड़ा, बीपीआरओ संतोष मंडल,लखीराम कोल, दिलीप शाह आकांक्षी आकाशी समन्वयक, महिला सुपरवाइजर मीरा कुमारी शांति सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो करमाटांड़ 01: गुरूवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक के दरम्यान मौजूद बीडीओ व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें