रामनवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जामताड़ा के मंदिरों में पूजा-अर्चना का आयोजन
रामनवमी के अवसर पर जामताड़ा के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोग पूजा अर्चना कर रहे थे और हवन में शामिल हुए। मंदिरों को सजाया गया था और सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई थी।...

जामताड़ा, प्रतिनिधि। रामनवमी के अवसर पर जामताड़ा के बैंक मोड़ हनुमान मंदिर सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोग पंक्तिबद्ध होकर पूजा अर्चना करते देखे गए। इस दौरान लोगों ने हनुमान, राम, सीता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। कुछ श्रद्धालुओं ने नारियल चढ़कर पूजा अर्चना की, तो कुछ ने लड्डू तथा अन्य प्रसाद भोग के रूप में चढ़ाए। इस दौरान हवन का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हवन किया। रामनवमी को लेकर मंदिरों को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया था। सुरक्षा को लेकर मंदिरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकांश हनुमान मंदिरों में महावीर दल का भी लोगों ने पूजा अर्चना के बाद लगाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर उनकी कृपा के लिए प्रार्थना की। रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों में भव्य आयोजन किए गए थे, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रामनवमी के अवसर पर जामताड़ा के मंदिरों में पूजा अर्चना का आयोजन एक बड़ा आकर्षण था, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।