सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना जरूरी:कार्यपालक अभियंता
जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने 2024 में कई विद्युत विनियम जारी किए हैं। इन विनियमों में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग भी एक है। इ

सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना जरूरी:कार्यपालक अभियंता जामताड़ा,प्रतिनिधि।
झारखंड राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने 2024 में कई विद्युत विनियम जारी किए हैं। इन विनियमों में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग भी एक है। इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि उपभोक्ताओं के घर में यह स्मार्ट मीटर मुफ्त में लगाया जा रहा है। यह प्रीपेड बिजली आपूर्ति के प्रबंधन के लिए अधिक लचीलापन प्रदान करता है। यह विनियम उपभोक्ताओं को अपनी बिजली खपत का प्रबंधन करने में मदद करता है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता अपनी बिजली खपत का वास्तविक समय में डेटा वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अन्य डिजिटल माध्यमों के माध्यम से देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह मीटर नहीं लगवाना चाहते हैं। ऐसा नहीं करना है। सभी को यह लगाना अनिवार्य है। यह योजना चल रही है तो मुफ्त में मीटर दिया जा रहा है। कोलकोता की बैनटेक कंपनी को काम दिया गया है। योजना के बंद होने पर उपभोक्ता को मीटर खुद से खरीद कर लगाना होगा। इसलिए इस काम में सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।