Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsLalkuan-Kolkata Holi Special Train to Run on March 13 2025

13 को चलेगी लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन

जामताड़ा,प्रतिनिधि।पूर्व रेलवे ने होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए दो और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 9 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
13 को चलेगी लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन

13 को चलेगी लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन जामताड़ा,प्रतिनिधि।

पूर्व रेलवे ने होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए दो और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि कोलकाता और लालकुआं तथा कोलकाता और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेगी। ये विशेष ट्रेनें होली त्यौहार की अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और बेहतर सुविधा प्रदान करेंगी। बताया कि 05060 लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल 13.03.2025, 20.03.2025 और 27.03.2025 (03 ट्रिप) को लालकुआं से अपराहन 01:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 01:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वही 05059 कोलकाता-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन अर्थात 15.03.2025,22.03.2025 और 29.03.2025 को कोलकाता से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन अपराहन 03:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल , चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल 10.03.2025 और 31.03.2025 के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से दोपहर 02:00 बजे रवाना होगी (07 ट्रिप) और अगले दिन सुबह 07:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। जबकि 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल होली स्पेशल कोलकाता से पूर्वाहन 10:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 11.03.2025 से 01.04.2025 के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को (07 ट्रिप) चलेगी और अगले दिन सुबह 04:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें