Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाKundhit Sets New Voting Record with 81 84 Voter Turnout in Jharkhand Assembly Elections

जिले में सबसे ज्यादा कुंडहित प्रखंड में हुआ मतदान, बना रिकार्ड

कुंडहित में झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 81.84% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 66560 मतदाताओं में से 54473 ने मतदान किया। माझगड़िया मतदान केंद्र पर 93.02% और पालाजोड़ी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 22 Nov 2024 01:50 AM
share Share

कुंडहित। झारखंड विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में हुए मतदान के दौरान कुंडहित के मतदाताओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया। छह प्रखंडों वाले जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड में सर्वाधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया।कुंडहित के 81.84% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 96 बुथो वाले कुंडहित प्रखंड के 66560 मतदाताओं में से 54473 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही कुंडहित प्रखंड के मतदान केंद्रों पर 93% तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। कुंडहित प्रखंड के माझगड़िया स्थित मतदान केंद्र संख्या 155 में सर्वाधिक 93.02 प्रतिशत मतदान हुआ यहां कुल 602 मतदाताओं में से 560 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही सबसे कम पालाजोड़ी स्थित मतदान केंद्र संख्या 136 मध्य विद्यालय पालाजोड़ी पश्चिम भाग पर हुआ जहां 70.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यहां 561 मतदाताओं में से 397 मतदाताओं ने मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा सीट के बाद जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा सीट पर सर्वाधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया है। कुंडहित सहित नाला विधानसभा सीट के मतदाता मताधिकार के मामले में काफी जागरुक है। पिछले कई चुनावों से क्षेत्र में 70 फ़ीसदी अधिक मतदान होता आया है। इस बार के चुनाव में कुंडहित के 81.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें