Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsKhatu Shyam's zeal for Nissan tour

निसान यात्रा में खाटू श्याम के लगे जयकारे

श्याम भक्त मंडली द्वारा बुधवार को एकादशी के अवसर पर निसान यात्रा निकाली गई। इस दौरान निसान यात्रा चंचला मंदिर से निकालकर श्याम मंदिर तक...

हिन्दुस्तान टीम जामताड़ाWed, 22 Aug 2018 09:13 PM
share Share
Follow Us on

श्याम भक्त मंडली द्वारा बुधवार को एकादशी के अवसर पर निसान यात्रा निकाली गई। इस दौरान निसान यात्रा चंचला मंदिर से निकालकर श्याम मंदिर तक पहुंची। निसान यात्रा में दर्जनों महिलाएं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई निसान यात्रा में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। भक्त खाटू श्याम के नारे लगाए जा रहे थे। भक्ति गीतों और नगाड़ों पर महिला, पुरुष सभी थिरक रहे थे। इस मौके पर अनुराग नारनोलिया, अनिल अग्रवाल, उमेश शास्त्री ने निसान यात्रा की अगुवाई कर रहे थे। वहीं देर शाम को श्याम मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित की गई। जहां भगवान श्रीकृष्ण के गीतों पर सैकड़ों महिला-पुरुषों ने आनंद उठाया। इस भक्ति कार्यक्रम में समाज के काफी संख्या में बच्चों से लेकर बड़ों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें