Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाKalash Yatra Celebrated on Devuthan Ekadashi in Rasunpur Village

देवोत्थान एकादशी पर निकली कलश यात्रा

कुंडहित,प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्र के रसूनपुर गांव में मंगलवार को देवोत्थान एकादशी पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 108 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 12 Nov 2024 11:11 PM
share Share

देवोत्थान एकादशी पर निकली कलश यात्रा कुंडहित,प्रतिनिधि।

प्रखंड क्षेत्र के रसूनपुर गांव में मंगलवार को देवोत्थान एकादशी पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 108 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई। इस दरम्यान रसूनपुर गांव के जोरिया से कलश में जलसंग्रह कर यात्रा आरंभ की। यात्रा के दरम्यान कृष्ण भक्तों ने हरिकीर्तन किया,जिससे भक्तिमय माहौल बन गया। वही छोटे-छोटे नन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण किया। मौके पर साधु दास व अनुदास उत्तर ने बताया कि देश की शांति के लिए कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली है। यह कार्तिक व्रत भी कहा जाता है। यह कार्तिक महीना में मनाया जाता है। दुर्गा पूजा की एक महीना के बाद कार्तिक महीना में दुर्गा पूजा के महा एकादशी से प्रारंभ होती है एकादशी से छोड़कर पुन: उत्थान एकादशी में समाप्त होती है। शिक्षा संस्कृति से संप्रदाय हम लोग देश के सेवा में भगवान के चरणों में इस यात्रा को उत्सर्जित करते हैं। उन्होंने कहा कि 108 साधुओं द्वारा एक करोड़ हरि नाम के नाम जप किया जाएगा। मौके पर भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के अलावे ग्रामीण जन एवं साधु सन्यासी गण उपस्थित थे।

फोटो कुंडहित 02: मंगलवार को रसूनपुर गांव में निकली कलश यात्रा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें