अंतरजिला स्थानांतरित होकर आए शिक्षक की समस्याओं से कराया अवगत
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने डीसी से मिलकर अंतरजिला स्थानांतरित होकर आए शिक्षक व शिक्षिकाओं की समस्या को रखा और समाधान की मांग की। कई शिक्षकों का पदस्थापन उनके गृह प्रखंड से दूर...
जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह और विनोद कुमार ने शुक्रवार को डीसी से मिलकर अंतरजिला स्थानांतरित होकर आए शिक्षक व शिक्षिकाओं की समस्या को रखा व समाधान की मांग की। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन सभी शिक्षकों को जिन्होंने विद्यालय में पदस्थापन की अधीक्षा पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल पर दी है, उन्हें उन विद्यालयों में से किसी एक विद्यालय में पदस्थापित करने का आग्रह किया। जामताड़ा जिला में अंतर जिला से आए दिव्यांग ,असाध्य रोग एवं महिला शिक्षिका का पदस्थापन उनके गृह प्रखंड से लगभग 70 -80 किलोमीटर के दूरी पर किया गया है। जबकि गृह प्रखंड में उन शिक्षकों का पदस्थापन के लिए रिक्तियां मौजूद है। शिक्षकों का पदस्थापन स्थानांतरण नियमावली के विरुद्ध शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा पॉर्टल पर दिए गए अधीक्षाओं के विपरीत किया गया है। इससे जिले में आये शिक्षक मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान और तनाव में है। बताया कि डीसी ने शिक्षकों की सारी समस्याओं को सुनते हुए इसे शीघ्र ही दूर करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।