Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJamtara Review Meeting Focus on MGNREGA and Housing Schemes

मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो

जामताड़ा में प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत सेवकों ने विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। वीडियो ने अधूरे आवासों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 10 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on

जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायत के पंचायत सेवकों ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, शाहिद विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट वीडियो के समक्ष प्रस्तुत किया। मौके पर वीडियो ने कहा कि अधूरे आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराए। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत कम से कम पांच योजनाओं पर काम करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की भी बात कही। वही जिस पंचायत की स्थिति संतोषप्रद नहीं थी उसके पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक को फटकार लगाई गई और कार्य में सुधार लाने को कहा गया। मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो,बंशीधर रजक, तरुण मंडल सहित काफी संख्या में पंचायत सेवक रोजगार सेवक मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें