जामताड़ा व नाला विस में उम्मीदवारों की संख्या 36,दो का पर्चा निरस्त
जामताड़ा। प्रतिनिधि जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गई। त्रुटियों की वजह से जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल
जामताड़ा व नाला विस में उम्मीदवारों की संख्या 36,दो का पर्चा निरस्त जामताड़ा। प्रतिनिधि
जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गई। त्रुटियों की वजह से जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल दो प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए। इनमें जीवलाल मरांडी व अताउल अंसारी शामिल हैं। दोनों निर्दलीय हैं। वही नाला विधानसभा क्षेत्र के सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में अब उम्मीदवारों की संख्या 36 रह गई है। विदित हो कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की स्क्रुटनी अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अनंत कुमार ने किया।
स्क्रूटनी के दरम्यान मौजूद रहे प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि।
जहां स्क्रूटनी के समय कार्यालय में उपस्थित तमाम प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के बीच उन्होंने एक-एक के नाम का घोषणा करते हुए कुल 16 उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में खड़े रहने की बात कही। बता दें कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें दो प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। इस संदर्भ में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि स्क्रुटनी के बाद जामताड़ा से 16 और नाला विधानसभा से 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। अभी नाम वापसी होना बाकी है। उसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
नाला विस क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत:
नाला विधानसभा क्षेत्र का जिला परिषद कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के जेनरल ऑब्जर्वर अभिजीत सिंह की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी पूनम कच्छप स्क्रुटनी की प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने सभा कक्ष में मौजूद सभी प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के समक्ष स्क्रुटनी की समीक्षा कर प्रत्याशियों की सूची की घोषणा की। जिसमें नामांकित 20 उम्मीदवारों में से 20 का नामांकन पत्र दुरुस्त पाया गया और सभी को चुनावी मैदान में खड़े होने की स्वीकृति दी गई।
....................................................................................
जामताड़ा विस से अबतक कुल 19 प्रत्याशी ने नामांकन किया
1. इरफान अंसारी, कांग्रेस
2. लखन लाल मंडल, सीपीआईएम
3.कुलदीप यादव, हिंदुस्तान पिपुल्स पार्टी
4. सीता मुर्मू, भाजपा
5. तरूण कुमार गुप्ता, जेएलकेएम
6. इरफान अंसारी, आपकी विकास पार्टी
7. अकबर अंसारी, जेबीकेएसएस
8. सुजीत दास, निर्दलीय
9. जाफर इकबाल, निर्दलीय
10. आरिफ अंसारी - बीएसपी
11. रियाज अहमद - झारखंड पिपुल्स पार्टी
12. आनंद लाल मरांडी- निर्दलीय
13. मुकेश मुर्मू- निर्दलीय
14. शत्रुघ्न पंडित - निर्दलीय
15. अहमद हुसैन - निर्दलीय
16. बालेश्वर मंडल- एनसीपी
..................
नाला विस से 20 प्रत्याशी
1. रवींद्र नाथ महतो, झामुमो
2. गुणधर मंडल, निर्दलीय
3. माधव चंद्र महतो, भाजपा
4. कन्हाई माल पहाड़िया, सीपीआई
5. रघुवीर यादव, जेएलकेएम
6. शांति गोपाल महतो, जेबीकेएसएस
7. जयंतो बनर्जी, निर्दलीय
8. सुजीत कुमार सरकार, निर्दलीय
9. विश्वनाथ सोरेन, निर्दलीय
10. सत्यानंद झा बाटुल, निर्दलीय
11. दिगंबर प्रसाद साहा, निर्दलीय
12. राजेश्वर हांसदा, निर्दलीय
13. अमित कुमार चालक, निर्दलीय
14. महाशन मुर्मू निर्दलीय
15. वीरेंद्र मंडल- निर्दलीय
16. संतोष हेम्ब्रम - निर्दलीय
17. राम रंजन पंडित - हिंदुस्तान पिपुल्स पार्टी
18. मुस्ताक शेख - निर्दलीय
19. राजीव हेम्ब्रम - निर्दलीय
20 पुरन पुजहर- निर्दलीय
फोटो जामताड़ा 07: बुधवार को नामांकन पत्र के स्क्रूटनी के उपरांत धोषणा करते निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार।
फोटो जामताड़ा 08: स्क्रूटनी के दरम्यान निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में मौजूद प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।