Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJAC Matric Exam Concludes Peacefully with Science Subject in Kundhit

मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने दुसरी बार दी विज्ञान की परीक्षा

कुंडहित में जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। विज्ञान विषय की परीक्षा में आदर्श मध्य विद्यालय में 244, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 240 और सिंहवाहिनी प्लस टू...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 9 March 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने दुसरी बार दी विज्ञान की परीक्षा

कुंडहित, प्रतिनिधि। शनिवार को विज्ञान विषय की परीक्षा के साथ ही जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हो गई। प्रखंड के सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तथा आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों पर जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जानकारी के अनुसार आर्दश मध्य विद्यालय में मैट्रिक के लिए आयोजित विज्ञान विषय के परीक्षा में 244 परीक्षार्थी शामिल हुए और 3 अनुपस्थित रहे‌। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कुल परीक्षार्थी 240 में 238 उपस्थित 2 अनुपस्थित रहे वही सिंहवाहिनी पल्स टू में कुल परीक्षार्थी 279 में 276 उपस्थित 3 अनुपस्थित रहे। तीनों परीक्षा केंद्र में मजिस्ट्रेटो की उपस्थिति एवं पुलिस बल की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। विज्ञान परीक्षा के साथ ही मैट्रिक की परीक्षा सम्पन्न हो गई। मौके पर सिंह वाहिनी प्लस टू विद्यालय के केंद्राधीक्षक मंतोष मंडल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक मिथिलेश कुमार पांडे तथा आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक अवनी रंजन चौधरी सहित तमाम वीक्षक तथा पुलिस बल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें