हावड़ा के लिए इंटरसिटी ट्रेन परिचालन से क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा
साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोगों को हावड़ा जाने में सुविधा मिलेगी। अब लोग एक दिन में काम खत्म कर लौट सकेंगे। इसके अलावा, दिल्ली-अगरतला राजधानी का...
हावड़ा के लिए इंटरसिटी ट्रेन परिचालन से क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा साहिबगंज। साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यहां के लोगों को अब हावड़ा जाने में काफी सुविधा होगी। एक ही दिन में काम समाप्त कर वापस लौट सकेंगे। इस ट्रेन की मांग लम्बे समय से यहां के लोग कर रहे थे। इसी के साथ दिल्ली-अगरतला राजधानी का साहिबगंज स्टॉपेज होने से भी यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी। बंदरगाह व गंगा निर्माण के बाद इस ट्रेन का महत्व और बढ़ जाएगा। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि उन्होंने लगातार रेल मंत्री से अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी और साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन की मांग कर रहे थे। कुछ समय पहले ही उन्होंने नई दिल्ली में रेल मंत्री से मिलकर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया था। विधायक ने कहा कि उन्होंने जो कहा सो किया । जनता का आशीर्वाद से सब कुछ हो रहा है। जनता ने जिस काम के लिए मुझे चुना है, उस काम को पूरा करना मेरा कर्तव्य है। उधर, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व भाजपा नेता अमित सिंह ने कहा कि गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने साहिबगंज की जनता से किया हुआ अपना वादा निभाया है। रेल मंत्रालय ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को सूचित किया है कि 10 अक्टूबर से अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी ट्रेन और साहिबगंज - हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गोड्डा सांसद संताल परगना के विकास पुरुष हैं। दिल्ली से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सांसद निशिकांत दुबे झंडी दिखाकर ऑन लाइन इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन का शुभारम्भ करेंगे। इसी क्रम में दिल्ली-अगरतला राजधानी का साहिबगंज स्टॉपेज का भी शुभारम्भ करेंगे। इस संबंध में उन्होंने कुछ दिन पहले दिल्ली में गोड्डा सांसद को मांग पत्र सौंपा था। इधर, ईस्टर्न झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि चेंबर के स्तर से राजधानी का साहिबगंज में स्टॉपेज देने एवं साहिबगंज-हावड़ा के लिए इंटरसिटी चलाने की मांग काफी लम्बे से की जा रही थी। दोनों मांगें पूरी होते ही रेल मंत्रालय ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। शीघ्र ही ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा। इससे चेम्बर के सदस्यों में काफी खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।