Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsIce Cream Vendor Jumps in Front of Moving Freight Train Dies at Chittaranjan Station

चलती मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग, आईस्क्रीम विक्रेता की मौत

चित्तरंजन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर 40 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता रामू सिंह ने चलती मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या की। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक अविवाहित था और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 8 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
चलती मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग, आईस्क्रीम विक्रेता की मौत

चलती मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग, आईस्क्रीम विक्रेता की मौत मिहिजाम, प्रतिनिधि। कालीतल्ला के रहने वाले आइसक्रीम विक्रेता रामू सिंह (40 वर्षीय) ने बुधवार को चित्तरंजन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। जिससे घटनास्थल पर ही आइसक्रीम विक्रेता की मौत घटनास्थल पर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामू सिंह को चित्तरंजन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन के बीच पर टहलते हुए देखा गया था। अचानक वह मालगाड़ी के आगे कूद गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और आरपीएफ एवं रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को रेल ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चित्तरंजन स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के एसआई प्रियव्रत हाटी के अनुसार मालगाड़ी के पायलट ने बताया कि लगभग 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चित्तरंजन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से जा रही थी। जैसे ही मालगाड़ी तीन नंबर प्लेटफॉर्म से गुजरी वहां पहले से टहल रहे एक व्यक्ति ने इंजन के सामने छलांग लगा दिया। मालगाड़ी के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत मालगाड़ी को रोका। हालांकि तबतक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अविवाहित था। वहीं मृतक ने आत्महत्या क्यों की। परिजन कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं। इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। समाज को ऐसे लोगों की मदद करने की आवश्यकता है जो किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और लोगों को अपनी समस्याओं को साझा करने और मदद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। फोटो मिहिजाम 01 स्टेशन पर खड़ा मृतक का परिजन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें