Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsHealth Minister Irfan Ansari Inaugurates Rural Roads Amidst Political Jibes from BJP

जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है तब-तब मैंने इतिहास रचा है:स्वास्थ्य मंत्री

नारायणपुर। प्रतिनिधिजब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है तब-तब मैंने इतिहास रचा है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 27 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है तब-तब मैंने इतिहास रचा है:स्वास्थ्य मंत्री

जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है तब-तब मैंने इतिहास रचा है:स्वास्थ्य मंत्री नारायणपुर। प्रतिनिधि

जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है तब-तब मैंने इतिहास रचा है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत रानीडीह गांव में सड़क शिलान्यास के दरम्यान कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया गया है। उन्होने कहा कि मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी जात-पात का भेदभाव नहीं किया है। मैंने हर समुदाय के लोगों को बराबर सम्मान दिया। और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। यही वजह है कि आज जामताड़ा में विकास की गंगा बह रही है। मौके पर मोहम्मद अजहरुद्दीन, निशापति हांसदा, बीरबल अंसारी आदि मौजूद थे।

फोटो नारायणपुर 01: शनिवार को रानीडीह गांव में सड़क का शिलान्यास करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व अन्य।

इन सड़कों का किया शिलान्यास :-

1. करमाटांड़ पीडब्ल्यूडी रोड से देवलबाड़ी मोड़ पाबिया भाया आईआरबी कैम्प झिलुवा उदयपुर तक (8.300 किमी)

2. पिंडारी से खूंटबांध तक (3.200 किमी)

3. मंझलाडीह से अहारडीह तक (2.700 किमी)

4. ईरिकिया से सकलपुर तक (2.500 किमी)

5. भैयाडीह से शिवपुर तक (1.800 किमी)

6. दुलाडीह से तिलाबानी तक (4.700 किमी)

7. मिरगा से पातारडीह तक (0.900 किमी)

8. पोस्ता से ढाबाटांड़ तक (1.675 किमी)

9. तरणी से सुखजोड़ा तक (3.100 किमी)

10. गुंदलीपहाड़ी से पर्वतपुर तक (2.300 किमी)

11. श्यामपुर से सिलदाहा तक (1.000 किमी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें