शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा,भक्तिमय माहौल
नारायणपुर में शनिवार को शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सबनपुर गांव में कलश यात्रा का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तिमय माहौल में भजन और जयकारे गूंजे। श्रद्धालुओं ने बराकर...

नारायणपुर,प्रतिनिधि। शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत सबनपुर गांव में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जिनमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लिए। वही भक्तिमय माहौल में गूंजते भजन और जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। श्रद्धालु बराकर नदी के जल से भरे कलश को सिर पर धारण कर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए, जो करमदाहा से कालीपहाड़ी, मतुवाडीह गांव होते सबनपुर गांव से होकर गुजरी। वही सबनपुर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर पहुंचने के बाद कलश यात्रा संपन्न हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र मंडल ने ग्रामीणों के बुलावे पर इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उल्लास देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा, और लोग भगवान शिव की आराधना में लीन नजर आए। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, हवन एवं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। उन्होने मंदिर समिति एवं आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मौके पर राजेश यादव, श्याम सुन्दर राय, देव कुमार, दिनेश प्रसाद, सुबल मंडल, भीम मंडल सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।