17 लैम्पस के माध्यम से किसानों से की जाएगी धान की खरीद: डीसी
जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक
23 सौ रूपए प्रतिक्विंटल की दर से होगी धान की खरीद,एक सौ रूपए बोनस का भी प्रावधान कुंडहित, प्रतिनिधि।
प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपुर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, बिजली, कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि प्रखंड में आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से नवनिर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र मे बिजली व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके लिए बिजली विभाग को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। वही शिक्षा विभाग की ओर से शत-प्रतिशत छात्राओं के बीच साइकिलों वितरण कर लेने का दावा किया गया। जबकि सभी बच्चों को नियमित छात्रवृत्ति का भुगतान करने की जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान शिक्षा विभाग के प्रयासों की विशेष सराहना की। पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से बताया गया कि सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है। इस दरम्यान बीडीओ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों को अबुआ आवास में शौचालय निर्माण करने के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्र में जहां कहीं भी जल जमाव हो रहा हो वहां पर शॉक पीट निर्माण करने का निर्देश दिया। इधर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसएलडीसी से विद्युत आपूर्ति कम होने के कारण रोज सुबह-सुबह पूरे क्षेत्र ही नहीं जिले और इलाके की बिजली गुल हो जाती है। मौके पर पशुपालन विभाग के डॉ विनय कुमार ने बताया कि जल्द ही प्रखंड में वृहत स्तर पर पशु मेला लगाया जाएगा। इधर आपूर्ति विभाग की ओर से बताया गया कि प्रखंड के विक्रमपुर और बाबूपुर लैम्पस में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस वर्ष किसानों को धान पर ₹2300 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दिया जाएगा। साथ ही बोनस के रूप में ₹100 अतिरिक्त दिए जाएंगे। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सीताराम महतो, एमओआईसी डॉ उपलेन मरांडी, बीईईओ मिलन कुमार घोष, एमो संजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रंजीत मरांडी, बीपीआरओ परमेश्वर रजक सहायक अभियंता निखिल चंद्र साहा एवं कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।
फोटो कुंडहित 01: शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बैठक के दरम्यान मौजूद बीडीओ एवं अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।