Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsFlower Kumari Selected as Assistant in Kundhit Anganwadi Center

निजामानधारा में फूल कुमारी बनी सहायिका

कुंडहित, प्रतिनिधि।कुंडहित प्रखंड के निजमानधारा आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गई। गायपथार मुखिया की अध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 17 Jan 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on

निजामानधारा में फूल कुमारी बनी सहायिका कुंडहित, प्रतिनिधि।

कुंडहित प्रखंड के निजमानधारा आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गई। गायपथार मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जमाले राजा मुख्य रूप से मौजूद थे। सभा में मौजूद अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया के मार्गदर्शिका को पढ़कर सुनाया। चयन प्रक्रिया के दौरान सहायिका पद के लिए कुल 7 लाभार्थियों ने दावा पेश किया। ग्राम सभा में शैक्षणिक अंक के आधार पर फूल कुमारी हेम्ब्रम का सहायिका पद हेतु चयन सर्वसम्मति से किया गया। शांतिपूर्ण ढंग से चयन के उपरांत फूल कुमारी हेंब्रम को बधाई देकर सभा का समापन किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू ,बाल बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक का सबीना हेंब्रम, निर्मला हेंब्रम, लता किरण किस्कु के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें