Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsFatehpur Grand Kalash Yatra for Shiv Mahapuran Katha with 1008 Participants

सात दिवसीय शिवमहापुराण को लेकर निकली कलश यात्रा

फतेहपुर नंदीग्राम में शिव महापुराण कथा के लिए सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। लगभग 1008 कुंवारी कन्याएँ और महिलाएँ इस यात्रा में शामिल हुईं। पवित्र जल भरने के बाद यात्रा का समापन हुआ। आचार्य बालव्यास...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 25 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
सात दिवसीय शिवमहापुराण को लेकर निकली कलश यात्रा

फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर नंदीग्राम में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस दरम्यान करीब 1008 कुंवारी कन्या व महिला श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल रही। जहां तालाब से पवित्र जल भरकर यात्रा आरंभ की। वही अंगुठिया मोड़ होते हुए फतेहपुर नंदीग्राम पहुंचने के बाद कलश यात्रा का समापन हुआ। मौके पर चित्रकूट धाम से आचार्य बालव्यास पंडित विवेक ने संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कथा सुनाया। जहां शिव महापुराण कथा का मुलपाठ किया। वही कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरकत किए। इधर कलश यात्रा के दरम्यान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल यात्रा के साथ-साथ चल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें