टेलर व ओमनी कार में टक्कर एक की मौत
बिंदापाथर, प्रतिनिधि। मा थाना क्षेत्र के बाबुपुर निवासी 55 वर्षीय शिवधन हांसदा, जबकि घायल व्यक्ति शिबू सोरेन धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के सुदुआ

टेलर व ओमनी कार में टक्कर एक की मौत बिंदापाथर, प्रतिनिधि। गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धसनिया गांव के समीप ट्रेलर व ओमनी कार के टक्कर से ओमनी कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान जामा थाना क्षेत्र के बाबुपुर निवासी 55 वर्षीय शिवधन हांसदा, जबकि घायल व्यक्ति शिबू सोरेन धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के सुदुआरडीह निवासी है। घटना बीते रात करीब दो बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार ओमनी कार में सवार होकर चार व्यक्ति दुमका से धनबाद जा रहा था।
इसी क्रम में धसनिया गांव के समीप एक ही दिशा में जा रहे ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व कार में बैठे शिवधन हांसदा की मौत हो गई व चालक शिबू सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर बिंदापाथर पुलिस पहुंची व आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा। जहां एक व्यक्ति को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ,जबकि गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। कार में बैठे अन्य दो सुरक्षित था। घटना के बाद मौके से ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने ओमनी कार को अपने कब्जे में ले लिया है। फोटो: बिंदापाथर 01 दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।