Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsDurgapur Farmers Meeting Held Seed Distribution and Modern Farming Techniques Discussed

दुर्गापुर में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन, किया गया बीज वितरण

कुंडहित, प्रतिनिधि।शनिवार को प्रखंड के बनकाठी पंचायत के दुर्गापुर में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य रीना मंडल,ज

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 21 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on
दुर्गापुर में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन, किया गया बीज वितरण

दुर्गापुर में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन, किया गया बीज वितरण कुंडहित, प्रतिनिधि।

शनिवार को प्रखंड के बनकाठी पंचायत के दुर्गापुर में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य रीना मंडल,जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, बनकाठी पंचायत के मुखिया भीम हेंब्रम, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने किसानों को बीजोपचार, पौधे में होने वाले बीमारियों के बारे में, कैसे फसल की सुरक्षा करना है, कैसे उन्नत तकनीक से खेती करेंगे आदि विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही खेत में लगने वाले उर्वरक, कीटनाशक,जिप्सम आदि का उपयोग के बारे में भी बताया। ताकि किसान उन्नत तकनीकी से खेती कर अच्छी उपज प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के अंत में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा 50 किसानों को मक्का के बीज के साथ नैनो यूरिया, नीम ऑयल एवं जिप्सम भी वितरण किया गया। मौके पर कुंडहित के प्रभारी कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा, बीटीएम आमिर हेम्ब्रम, नाला के बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, किसान मित्र काजल रजवार के अलावे किसान गण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें