कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मिले मंत्री डॉ इरफान अंसारी
जामताड़ा,प्रतिनिधि।स्वास्थ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मिले मंत्री डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा,प्रतिनिधि।
स्वास्थ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चली वार्ता में झारखंड में कांग्रेस पार्टी के संगठन सशक्तिकरण एवं संबंधित मंत्रालय की योजनाओं से झारखंड की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के विषय पर चर्चा हुई। मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ इरफान अंसारी की हौसलाफजाई की। कहा कि पार्टी को ऐसे ही मजबूत और प्रतिज्ञाबद्ध कार्यकर्ता की जरूरत है। इधर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रोत्साहन और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं। पार्टी ने मुझपर जो विश्वास दिखाया है, उस जिम्मेवारी को मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सैयद नासिर हुसैन,आईसीसी के सचिव प्रणव झा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता सह पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन,झारखंड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजूर अंसारी सहित अन्य नेता मौजूद थे।
फोटो जामताड़ा 01: शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गर्मजोशी से स्वागत करते मंत्री डॉ इरफान अंसारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।