Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsDevotional Atmosphere Prevails at Nine-Day Lakshminarayan Mahayagna

नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से भक्तिमय वातावरण

नेताजी स्टेडियम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा में राजा परीक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 9 March 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से भक्तिमय वातावरण

नाला,प्रतिनिधि। नेताजी स्टेडियम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं। वही श्रीमद्भागवत कथामृत का भव्य आयोजन होने से नाला सहित संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति की अविरल धारा बहने लगी है। शाम होते ही कथा स्थल पर कथा श्रवण हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। भागवत कथा के दूसरे दिन को प्रयागराज से आयीं श्रीमद्भागवत कथावाचिका धर्मप्राण अंजनी गोस्वामी एवं मूल पाठक नितीश कृष्णा के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत "राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्यु का श्राप, नारद जी के उपदेश आदि " प्रसंग का सस्वर वर्णन किया गया। इस मार्मिक प्रसंग में कथावाचिका ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता एक ऐसा धर्म ग्रंथ है, जो मनुष्य को कर्म योगी बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होने कहा कि कलियुग के प्रभाव और राजा परीक्षित के श्राप की कथा को सुनाया। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने के लिये के नाला एवं आप-पास गांव के श्रोताओं की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम स्थल में शांति और सौहार्द्र के वातावरण में श्रोता भक्त भक्ति सागर में देर रात तक गोते लगाते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें