Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाDev Uthaan Ekadashi and Tulsi Vivah Celebrated with Special Puja in Jamtara

राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार-प्रसार में लगायी ताकत

नाला, प्रतिनिधि। विस चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ-साथ राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत लगा दी है। जहां

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 12 Nov 2024 11:10 PM
share Share

देवोत्थान एकादशी तथा तुलसी विवाह के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि।

देवोत्थान एकादशी तथा तुलसी विवाह के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। बैंक मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, चंचला मंदिर तथा कई अन्य मंदिरों में पूजा करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई। वही बैंक में हनुमान मंदिर में भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के बीच खीर- पूरी का वितरण किया गया। मौके पर बैंक मोड़ हनुमान मंदिर के पंडित संजय मिश्रा ने बताया कि देव उठान एकादशी सबसे बड़ा एकादशी माना जाता है और आज ही के दिन भगवान विष्णु निद्रा से उठते हैं। जिस कारण आज से सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।इधर श्याम मंदिर में श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। मौके पर श्याम भक्त मंडली के सदस्यों ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया है। इस दरम्यान राणी सती मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें