Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsDC Kamud Sahay Reviews District Development Projects in Jamtara Meeting

जमीन अधिग्रहण कार्य में शिथिलता को लेकर भू-अर्जन पदाधिकारी को लगायी फटकार

जामताड़ा में समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में भूमि अधिग्रहण कार्य में शिथिलता पर नाराजगी जताई गई, साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 25 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
जमीन अधिग्रहण कार्य में शिथिलता को लेकर भू-अर्जन पदाधिकारी को लगायी फटकार

जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। मौके पर डीसी ने जमीन अधिग्रहण कार्य में शिथिलता को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी। साथ ही मोहनाबांक से नाला तक एवं जुम्मन मोड़ से लोधरिया मोड़ तक के सड़क निर्माण हेतु नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। वही बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्रामीण कार्य, पेयजल एवं स्वच्छता, भवन, एनआरईपी, पथ एवं जिला परिषद तथा गैर तकनीकी विभागों में वन प्रमंडल, आईटीडीए, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, आपूर्ति, भू अर्जन, खनन, श्रम नियोजन, सहकारिता, पर्यटन एवं खेलकूद, योजना, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास योजना, नगर निकाय जामताड़ा एवं मिहिजाम एवं भूमि सुधार सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

डीसी ने लधु सिंचाई कार्य प्रमंडल की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी: उन्होंने तकनीकी विभागों की समीक्षा करते लधु सिंचाई प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं/कार्यों की समीक्षा कर धीमी प्रगति रहने के कारण नाराजगी जाहिर की। वहीं मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य के संदर्भ में टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया। इसके अलावा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सीएम ग्राम सेतु योजना के तहत उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में कार्य की गुणवत्ता एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा कर उन्होंने वैसे गांवों जहां पर अब तक बिजली नहीं पहुंची है, उसका प्रपोजल बनाकर भेजे एवं जिले के शत प्रतिशत गांवों में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया।

पंचायत भवन मरम्मती कार्य का समिति बनाकर जांच का निर्देश:

उन्होंने करमाटांड़ बीडीओ के शिकायत पर पंचायत भवन मरम्मती कार्य का समिति बनाकर जांच का निर्देश दिया। उन्होने सभी बीडीओ को 15वें वित्त आयोग के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य विभागों यथा ग्रामीण कार्य विभाग,भवन,पथ प्रमंडल में चल रहे कार्यों की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की।

राजस्व संग्रहण की समीक्षा कर तेजी लाने का मिला निर्देश: मौके पर डीसी ने सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा को लेकर सभी अंचल अधिकारी एवं वन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसमें उन्होंने अधिसूचित वनभूमि क्षेत्र को फोकस करने का निर्देश दिया। वहीं विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित एसी डीसी विपत्रों का समायोजन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में योजना के कार्यान्वयन में सरकारी बैंकों की उदासीनता को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एलडीएम को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।

मईया सम्मान योजना के अयोग्य एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश: उन्होंने समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत अयोग्य एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने सहित अन्य योजनाओं में अपेक्षित प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि अबुआ आवास योजना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें