Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाDangerous Condition of Main Road in Binda Pathar Accidents Occur Daily

अधूरा सड़क बना जानलेवा,रोज होती है दूर्घटना

बिंदापाथर प्रतिनिधि। क जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर एवं खस्ता हाल में है।, मालूम हो कि यह सड़क का काम लगभग साल भर पहले शुरू भी हुआ था, लेकिन संवेद

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 22 Nov 2024 11:06 PM
share Share

अधूरा सड़क बना जानलेवा,रोज होती है दूर्घटना बिंदापाथर प्रतिनिधि।

नाला प्रखंड अंतर्गत पगला मोड़ से गेड़िया, कालाझरिया, अमलाचातर, गोपालपुर होते हुए उदलबनी मुख्य सड़क तक जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर एवं खस्ता हाल में है।, मालूम हो कि यह सड़क का काम लगभग साल भर पहले शुरू भी हुआ था, लेकिन संवेदक की मनमानी के कारण सड़क की कुछ काम कर ऐसे ही छोड़ दिया है।वही सड़क पर डस्ट दिए जाने के कारण लोगो के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।यह सड़क क्षेत्र के लोगो के लिए लाइफलाइन मानी जाती है।इस सड़क मार्ग से नाला, कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो के लोग अपने विभिन्न काम के लिए जिला मुख्यालय आते रहते है, लेकिन सड़क की दुर्दशा से लोग प्राय गिरकर जख्मी होते रहते है।लोगो को आगमन करने में काफी परेशानी हो रही हैं, मालूम हो कि सड़क की दुर्दशा इतनी खराब है कि प्राय कोई न कोई दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।वही स्कूली छात्र छात्राओ को पढ़ाई के लिए गेड़िया उच्च विद्यालय तथा कालेज के लिए जामताड़ा जाने के लिए यह सड़क ही है।लोग जान जोखिम मे डालकर सड़क पर चलने को मजबूर है, लेकिन इसे देखने सुनने वाला कोई नही है।खैर दिन मे तो वैकल्पिक रास्ता निकालकर किसी तरह चल लेते है लेकिन रात के अंधेरे मे चलना खतरे से खाली नही है।मालूम हो कि इस मार्ग होकर रोज सुबह से लेकर रात तक लगभग हजारो हजार दोपहिया चार पहिया वाहन गुजरते है ।

फोटो बिन्दापाथर 01 जर्जर सड़क

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें