Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCyber Crime Area Transforms with Vegetable Farming Kela Mahto s Success Story

दो एकड़ पथरीली जमीन में उपजाया टमाटर व बंधागोभी

जामताड़ा के करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर गांव के किसान केला महतो ने दो एकड़ पथरीली जमीन पर सब्जी की खेती कर न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है, बल्कि क्षेत्र में साइबर क्राइम के दाग को भी मिटाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 27 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on

जामताड़ा, प्रतिनिधि। साइबर क्राइम के गढ़ के रूप में विख्यात करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव के केला महतो ने अपनी दो एकड़ पथरीली जमीन पर हरी सब्जी की खेती कर न सिर्फ मिसाल पेश किया है। बल्कि क्षेत्र पर लगे साइबर क्राइम के दाग को भी धोने का काम कर रहे हैं। उक्त गांव के किसान ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण बेहतर ढंग से पढ़ाई नहीं कर सके। जिस कारण उन्हें नौकरी नहीं मिली। इसके बाद जीविकापार्जन के लिए वह खेती करने लगे। बताया कि 2014 से वह सब्जी की खेती कर रहे हैं। पहले वह काफी कम मात्रा में सब्जी की खेती करते थे। लेकिन जब उन्हें आमदनी दिखने लगा तो वह बृहत पैमाने पर सब्जी की खेती करने लगे। अभी वह लगभग चार एकड़ में सब्जी की खेती करते हैं। अभी उनके खेत में दो एकड़ में टमाटर तथा बंधागोभी लगा हुआ है।

बंगाल तथा स्थानीय बाजार में बेचते हैं सब्जी: केला महतो ने बताया कि उनके खेत में वैज्ञानिक तकनीक से की गई टमाटर की खेती से जो फसल तैयार होता है उसे वह स्थानीय बाजार के अलावे बंगाल के चितरंजन भेजते हैं जहां उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि उनके पास सिंचाई का पर्याप्त साधन नहीं है अगर उन्हें ड्रिप प्रणाली का लाभ दिया जाए तो वह और बेहतर ढंग से सब्जी की खेती कर सकेंगे।

क्या कहते हैं पदाधिकारी:

जिला कृषि पदाधिकारी लव ने कहा कि करमाटांड़ क्षेत्र के काफी संख्या में लोग अब सब्जी की खेती करने लगे हैं, जो अच्छी पहल है। कहा कि जल्द केला महतो के खेत का निरीक्षण किया जाएगा और जांचोंपरांत उन्हें ड्रीप प्रणाली की सुविधा दी जाएगी। ताकि वह और बेहतर ढंग से खेती कर सकें।

फोटो जामताड़ा 02: मोहनपुर गांव में किसान केला महतो के खेत में लगा बंधागोभी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें