Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCluster Meeting Held in Narayanpur to Discuss Health Initiatives and Family Planning

क्लस्टर बैठक का आयोजन

नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के सामुदायिक पुस्तकालय भवन सबनपुर में सोमवार को क्लस्टर बैठक का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 24 Feb 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
क्लस्टर बैठक का आयोजन

नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड के सामुदायिक पुस्तकालय भवन सबनपुर में सोमवार को क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी प्रतिभा कुमारी ने किया। जिसमें इस बैठक में सहिया साथी प्रतिभा कुमारी ने स्वास्थ्य सहिया से उनके द्वारा किए गए कार्यो के बारे में जानकारी लेकर उसका समीक्षा कर कई अहम दिशा निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य साहिया को टीबी एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया। बैठक में सहिया साथी प्रतिभा कुमारी ने स्वास्थ्य सहिया को नियमित टीकाकरण कार्य में सहयोग कर पूर्ण टीकाकरण करने तथा परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जानकरी देकर उन्हें जागरुक कर परिवार नियोजन का स्थाई उपाय अपनाने को लेकर लाभुक का चयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में महिला बंध्याकरण ऑपरेशन एवं पुरुष नशबंदी कराने को लेकर प्रेरित करने का दिशा-निर्देश दिया। मौके पर रधिया देवी, पार्वती देवी, मीनू देवी, सहनाज बीबी, जबेदा खातून, अंजूम बीबी, सबाना बीबी, फरहद जहां, सबोनी बेसरा, संजोती मरांडी, फूलकुमारी देवी, सावित्री देवी आदि स्वास्थ्य साहिया मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें