Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCivil Surgeon Vehicle Hits Illegal Coal-Laden Bike in Jamtara

सिविल सर्जन की वाहन से टकराया अवैध कोयला लदा बाइक

जामताड़ा में सिविल सर्जन के वाहन से एक अवैध कोयला लोड बाइक सवार गिर गया, जिससे सड़क पर कोयला बिखर गया। बाइक सवार को हल्की चोटें आई हैं। यह घटना शनिवार को हुई जब सिविल सर्जन दुलाडीह नगर भवन से लौट रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 9 March 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
सिविल सर्जन की वाहन से टकराया अवैध कोयला लदा बाइक

जामताड़ा,प्रतिनिधि। सिविल सर्जन के वाहन के चपेट में आने से अवैध कोयला लोड बाइक सवार सड़क पर गिर गया। जिस कारण बाइक पर बोरियों में लोड कोयला सड़क पर बिखर गया। इस घटना में बाइक सवार को हल्की चोटें भी आई है। बताया जाता है कि शनिवार को दुलाडीह नगर भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित था। उस कार्यक्रम में शिरकत होकर सिविल सर्जन वापस सीएस कार्यालय लौट रहे थे। इसी क्रम में गायछांद के समीप उक्त घटना हुई। वहीं घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन अपनी वाहन से निकल गए। बाद में बाइक सवारों ने कोयला को बाइक में फिर से लोड कर रवाना हुए। बता दें कि थाना रोड, गायछांद के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों बाइक सवार अवैध कोयला की ढुलाई करते हैं। पुलिस से बचने के लिए बाइक को काफी तेजी से भगाते देखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें