चित्तरंजन:छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक टोटो चालक गिरफ्तार
मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन पुलिस ने नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक टोटो चालक को चित्तरंजन रेलनगरी से गिरफ्तार किया है। बताया जाता

चित्तरंजन:छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक टोटो चालक गिरफ्तार मिहिजाम,प्रतिनिधि।
चित्तरंजन पुलिस ने नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक टोटो चालक को चित्तरंजन रेलनगरी से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि चिरेका कर्मी शारीरिक रूप से बीमार रहते थे। आरोपी टोटो चालक से चिरेका कर्मी का बहुत दिन से जान पहचान था। इसी भरोसे उन्होंने टोटो चालक को अपनी नाबालिग बेटी को ट्यूशन और स्कूल से लाने और ले जाने का जिम्मा दे रखा था। जिसका फायदा उठकर टोटो चालक ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़ित नाबालिग के परिजन को टोटो चालक की इस करतूत की जानकारी दी,तो चिरेका कर्मी ने चित्तरंजन थाना में लिखित शिकायत की। वही चित्तरंजन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टोटो चालक को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।