बच्चों को लुभा रही मोटू-पतलू और डोरेमॉन की राखियां
भाई-बहन के प्रेम और निष्ठा का पावन पर्व रक्षाबंधन 26 अगस्त को है। बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं। बदलते समय में राखियों की डिजाइन में भी बदलाव हुआ है। इस बार बाजार में राखी के नए कलेक्शन...
भाई-बहन के प्रेम और निष्ठा का पावन पर्व रक्षाबंधन 26 अगस्त को है। बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं। बदलते समय में राखियों की डिजाइन में भी बदलाव हुआ है। इस बार बाजार में राखी के नए कलेक्शन स्टोन से लेकर रेशम तक की राखियां छाई हुई हैं। दुकानदारों ने भी विभिन्न डिजाइनों और मांगों के अनुरूप राखियां बाजार में उतार दी हैं। जिससे बाजार में महिलाओं व युवतियों की आवाजाही बढ़ने लगी हैं। बाजारों में दुकानों सहित फुटपाथ पर भी राखियों के स्टॉल लगाए गए हैं। खरीदारी के लिए देर शाम तक बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। मेन बजार में स्टॉल लगाए दुकानदार अमित कुमार साव ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल राखी की कीमतों में 10 से 15 फीसदी इजाफा हुआ है। अभी राखियां थोड़ी सस्ती है, लेकिन जैसे-जैसे रक्षाबंधन नजदीक आएगा, वैसे ही राखियों की कीमत और बढ़ेगी।बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां: इस रक्षाबंधन में बच्चों के पसंद के मुताबिक म्यूजिक लाइट वाली इलेक्ट्रॉनिक राखी, बेेन टेन, मोदी, डॉरीमॉन, छोटा भीम, मोटू-पतलू जैसे कार्टून करेक्टर की राखियां आई हैं। जो छोटे बच्चों को खूब लुभा रही हैं। वहीं भारतीय संस्कृति से जुड़ी चंदन, रूद्राक्ष, तुलसी आदि की राखियां भी बहनों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं।पांच सौ रुपए तक राखियों की कीमत : बाजारों में अलग-अलग किस्म और कीमती राखियां उपलब्ध हैं। इस बार दस रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक की राखी दुकानों में उपलब्ध है। जिसमें डिजाइन वाली अन्य राखियां भी शामिल हैं।स्टॉल में राखियों की कीमत: बच्चों की कार्टून वाली राखी 20 से 200 रुपए, मोर पंख की राखी 50 से 100 रुपए तक, भाई-भाभी के लिए सेट वाली राखी 100 से 300 रुपए, कंगन राखी 50 रुपए से 100 रुपए, चंदन की खुशबू वाली राखी 50 से 100 रुपए, डिजाइन वाली राखी 10 से 200 रुपए, स्टोन व ब्रेसलेट राखी 100 से 300 रुपए, चंदन, रूद्राक्ष व तुलसी की राखी 30 से 60 रुपए, गणेश राखी 20 से 100 रुपए के राखी बजारों में उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।