Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCelebration Erupts in Kundhit Following Indian Army s Response to Terror Attack

जवाबी कार्रवाई की खबर मिलते ही जश्न में डूबे लोग बधाइयों का लगा तांता

कुंडहित, प्रतिनिधि। हिंदुस्तान जिंदाबाद औरआतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, विशेष कर युवाओं में खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं ग्र

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 8 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
जवाबी कार्रवाई की खबर मिलते ही जश्न में डूबे लोग बधाइयों का लगा तांता

जवाबी कार्रवाई की खबर मिलते ही जश्न में डूबे लोग बधाइयों का लगा तांता कुंडहित, प्रतिनिधि। पहलगाम में घटित नृशंस आतंकवादी घटना के जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर भारतीय सेना द्वारा किए गए जवाबी हमले की खबर मिलते ही कुंडहित मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोग जश्न में डूब गए हैं लोग एक दूसरे को बधाइयां देकर हिंदुस्तान जिंदाबाद औरआतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, विशेष कर युवाओं में खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी भारत के जवाबी कार्रवाई की खुले दिल से सराहना कर रही है। हालांकि युवाओं सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत को तब तक जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए जब तक एक भी आतंकवादी जिंदा है।

लोगों ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे दरिंदों को मौत के घाट उतारा जाए। बहरहाल बीती रात पहलगाम घटना के मद्देनजर भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से क्षेत्र के आम लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है और लोगजश्न मना रहे हैं। अंकित डोकानिया ने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा लगाए गए पहलगाम में वीभत्स घटना को अंजाम देकर लगाए गए आतंक के काले धब्बे को धोकर साफ कर दिया है जिससे हम लोग गर्व महसूस कर रहे हैं उन्होंने मौजूदा हालत में जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगो से एकजूटता बनाए रखने की मांग की है। बिट्टू भंडारी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है जिससे हम सभी काफी खुश और हमें अपने सेना और देश पर गर्व महसूस हो रहा है उन्होंने सरकार और सुना से पाकिस्तान के सभी आतंकवादियों को उनके सही जगह पहुंचाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें