Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCelebrating Tagore s 164th Birth Anniversary with Morning Procession and Tribute
कविगुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई
जामताड़ा में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर सुबह 5.30 बजे सेंट एंथोनी स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गई। डॉ डीडी भंडारी ने कहा कि टैगोर की कला और साहित्य ने दया और करुणा का मार्ग दिखाया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 9 May 2025 03:11 PM

जामताड़ा। कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर सुबह 5.30 बजे सेंट एंथोनी स्कूल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। कविगुरु को स्मरण करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ डीडी भंडारी ने कहा कि रवीन्द्र नाथ टैगोर ने अपनी कला व साहित्य से जो मार्ग दिखाया, वह न सिर्फ सृजन का था, बल्कि उसमें सभी प्राणि के लिए दया एवं करुणा भी था। इसके बाद कविगुरु के जन्मदिन पर सर्खेलडीह स्थित टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए छात्र-छात्राओं ने रवीन्द्र संगीत प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।