भाजपा युवा मोर्चा हर पंचायत में लगाएगी परिवर्तन चौपाल,हेमंत सरकार की वादाखिलाफी से कराएगी रूबरू
जामताड़ा,प्रतिनिधि।परिवर्तन चौपाल कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो
जामताड़ा। प्रतिनिधि भाजयुमो की ओर से मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में परिवर्तन चौपाल कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षति भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज व प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे उपस्थित हुए। प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा इस झारखंड विधानसभा के चुनाव में हेमंत सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ वादा खिलाफी किया है। पहले दिन से युवाओं के सपनों को बेचने, सपने का रेट लगाने का काम किया है। उसके खिलाफ इस विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश के 4400 से ऊपर जो पंचायत है सभी पंचायत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तरफ से परिवर्तन चौपाल लगाने का निर्णय लिया है।
कहा कि आज हम लोगों ने तय किया कि जो हमारे यहां सभी पंचायत व सभी वार्ड में परिवर्तन चौपाल के माध्यम से इस प्रकार से पूरे प्रदेश के युवाओं के साथ जो वादा खिलाफी हुई है इसको लेकर हम लोगों ने तय किया है कि सरकार का पोल खोलेंगे। इस सरकार के चाल और चरित्र समाज के सामने उजागर करने का काम करेंगे। साथ ही हमारा जो घोषणा पत्र आया है। उसमें हम क्या दे रहे हैं और हेमंत सरकार ने क्या वादा खिलाफी किया है, इन दोनों विषयों को हम उनके समक्ष रखेंगे।
वही प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहा कि आज सरकार को बने 5 साल पूरे हो गए हैं। लेकिन युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यहां के युवाओं के साथ वादा खिलाफी हुआ है। यहां के बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपए से 7000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का जो वादा किया था, उसको इस सरकार ने पूरा नहीं किया। कार्यक्रम का संचालन शुभम साहू ने किया। मौके पर जामताड़ा विधानसभा के सभी पंचायत व वार्ड के कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो जामताड़ा: युवा मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हैं प्रदेश माहामंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।