भेलुवा में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात मोदी ने कहा नफरत मिटाएगा महाकुंभ
कुंडहित, प्रतिनिधि। बस्तर ओलिंपिक और कुरुक्षेत्र के मलेरिया रोकथाम के प्रयासों के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने 13 तारीख से प्रय
भेलुवा में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात मोदी ने कहा नफरत मिटाएगा महाकुंभ
कुंडहित, प्रतिनिधि।
ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का क्रेज बना हुआ है। रविवार को कुंडहित प्रखंड के भेलुवा सहित कई गांवो में भाजपाइयों ने विभिन्न माध्यमों से पीएम मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात का 117 वां एपिसोड सुना। इस साल के 9वें और आखिरी एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य रूप से महाकुंभ, संविधान दिवस के साथ-साथ वेभ्स समिट, कालाहांडी की सब्जी क्रांति, बस्तर ओलिंपिक और कुरुक्षेत्र के मलेरिया रोकथाम के प्रयासों के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट का प्रयोग होगा। इससे 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इससे कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है। संविधान दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक साल तक चलने वाली कई एक्टिविटी शुरू हुई हैं। नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए कॉन्स्टिट्यूशन75 डॉट कॉम नाम से वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने पूरी तारक मेहता के साथ मोदी के मन की बात को सुनी और उसको लेकर आपस में चर्चाएं भी की बेलवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल के अलावे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता समर्थक और ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।