Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsBank Officer s House Burglarized in Jamtara Investigation Underway

मंदिर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी

नारायणपुर। प्रतिनिधिथाना क्षेत्रन्तर्गत करमदाहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर के बाहर खड़ी एक बाइक की चोरी हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायण

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 28 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी

संशोधित/बैंक अधिकारी के बंद घर से चोरी,पीड़ित गृहस्वामी जामताड़ा से है बाहर जामताड़ा,प्रतिनिधि।

थाना क्षेत्रन्तर्गत न्यू टाउन स्थित राजाबांध तालाब के समीप अज्ञात बदमाशों ने बीती रात बंद घर की खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पीड़ित गृहस्वामी जामताड़ा से बाहर है। जिस कारण चोरी का आकलन नहीं किया जा सका है और न ही चोरी की घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। पीड़ित गृहस्वामी के रिश्तेदारों के सूचना पर जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की। उन्होने जल्द ही चोरी की घटना का उदभेदन कर लेने का दावा किया है। विदित हो कि पीड़ित गृहस्वामी बबलू कुमार भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुंबई में बतौर अधिकारी के रूप में पदस्थापित है। इससे पूर्व वह एसबीआई कंबाइंड बिल्डिंग शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। फिलहाल न्यू टाउन स्थित राजाबांध तालाब के समीप घर पर उनके भाई और मां रहती है। उनके भाई पेशे से इंजीनियर है। उनका भाई एवं मां गृहप्रवेश में शामिल होने के लिए पटना गए हुए है। जिस कारण घर बंद था। इनके वापस लौटने के बाद थाना में चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया जाएगा। गुरुवार सुबह पड़ोस में रहने वाले किसी ने घर के खिड़की का ग्रील का टूटा हुआ देखा। इसके बाद बैंक अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदारों को घर के खिड़की का ग्रील टूटे होने की सूचना दी। फिर उनके रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी।

फोटो जामताड़ा 01: गुरुवार सुबह न्यू टाउन स्थित राजाबांध तालाब के समीप चोरी की घटनास्थल का निरीक्षण करते थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल व अन्य।

फोटो जामताड़ा 02:खिड़की का टूटा ग्रील।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें