बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने से भाजपाइयों में खुशी
कुंडहित प्रतिनिधि। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह राजधनवार विधायक बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने से भाजपाइयों में खुशी का माहौल है।

बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने से भाजपाइयों में खुशी कुंडहित प्रतिनिधि।
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह राजधनवार विधायक बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने से भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। गुरूवार को कुंडहित प्रखंड इकाई द्वारा पार्टी की प्रदेश और राष्ट्रीय कमेटी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर हमलोगो की तरह से बहुत-बहुत शुभकामनाएं है। कहा कि उनके नेता प्रतिपक्ष बनने से वर्तमान सरकार की कार्यशैली का मुखर विरोध हो पाएगा। सरकार ने राज्य जनता से जो वादा किया था अब सरकार को उन वादो से मुकरने नहीं दिया जाएगा। जनता के मुद्दों को विधानसभा में जोरदार तरीके से रखा जा सकेगा। मौके पर ननीगोपाल गोराई के अलावे काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कुंडहित 02: मौके पर उपस्थित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता।
--------------------------------------------------------------------------------
नारायणपुर। प्रतिनिधि
झारखंड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर नारायणपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया। मौके पर भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी आनंद पोद्दार, एसटी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य चेतन मरांडी, प्रखंड मंत्री कालीचरण दास आदि ने बधाई देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना जाना केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का स्वागत योग्य कदम है श्री मरांडी के कुशल नेतृत्व और अनुभव का लाभ पार्टी के साथ-साथ आम कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा । आने वाले दिनों में भाजपा और मजबूती के साथ प्रदेश की समस्याओं को सदन में उठाने का काम करेगी जिससे पूरे झारखंड को लाभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।