फ्रेंडली क्रिकेट मैच में अधिवक्ता एकादश ने न्यायाधीश एकादशी कोहराया
गांधी मैदान में हुए एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच में अधिवक्ता एकादश ने न्यायाधीश एकादश को 48 रनों से हराया। अधिवक्ता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए, जबकि न्यायाधीश की टीम 78 रन पर सिमट गई। मानस...

फ्रेंडली क्रिकेट मैच में अधिवक्ता एकादश ने न्यायाधीश एकादशी कोहराया जामताड़ा,प्रतिनिधि। गांधी मैदान में रविवार को हुए फ्रेंडली क्रिकेट मैच में अधिवक्ता एकादश ने न्यायाधीश एकादश को 48 रनों से हराया। अधिवक्ता एकादश ने 15 ओवर में 126 रनों का टारगेट को न्यायाधीश एकादश पूरा नहीं कर पाए और पूरी टीम 78 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह अधिवक्ता एकादश ने न्यायाधीश एकादश को 48 रनों से मैच हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिवक्ता एकादश ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग में आए देवाशीष राय नबाद 50 रन बनाए वह वहीं दूसरी और मानस मांजी ने 42 रन बनाकर आउट हुए जवाबी पारी खेलने उतरी न्यायाधीश एकादश टारगेट को पूरा नहीं कर पाई और मात्र 78 रनों पर धराशाई हो गई। मुकेश कुमार ने 15 रन बनाए वही कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज राजेश कुमार ने 13 रन बना कर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच का खिताब मानस मांजी को दिया गया वह 42 रन एवं एक विकेट लिए, वेस्ट विकेटकीपर का अवार्ड तृतीय जिला अजय कुमार श्रीवास्तव को दिया गया, बेस्ट एफर्ट खिलाड़ी का अवार्ड कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज राजेश कुमार को दिया गया, वहीं बेस्ट एनर्जेटिक खिलाड़ी का अवार्ड प्रधान जिला जज राधा कृष्ण को दिया गया, बेस्ट कमेंटेटर का अवार्ड प्रथम जिला जज संतोष कुमार को दिया गया।अधिवक्ता एकादश की ओर से कप्तानी राकेश रंजन कर रहे थे। वहीं न्यायाधीश एकादश के कप्तान प्रधान जिला जज राधा कृष्ण थे। अंपायरिंग संजय भगत एवं रंजय सिंह कर रहे थे। मौके पर सीजेएम विश्वनाथ उरांव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सचिव अरविंद सरकार सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे
फोटो जामताड़ा 04 क्रिकेट के विजेता को पुरस्कृत करते अतिथि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।