26 गांव में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण का आयोजन
नारायणपुर। प्रतिनिधि जामताड़ा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी, जबरदहा, चरकपानी, आनंदप
26 गांव में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण का आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि
नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी समेत कुल 26 गांव में शुक्रवार को व्यस्क बी.सी.जी.टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी, जबरदहा, चरकपानी, आनंदपुर, देवलबाड़ी, बुटबेरिया, शहरपुर, महतोडीह, कानाडीह, पेटारी, माल्वा, दुलाडीह, खरियोडीह, करमोई समेत अन्य गांव में शिविर लगाकर टीबी बीमारी से बचाव को लेकर 18 प्लस लोगों व्यस्क बी.सी.जी.टीका दिया।टीकाकरण के दौरान सीएचसी नारायणपुर की एएनएम ने लोगों को व्यस्क बी.सी.जी.टीकाकरण के फायदे बताकर लोगों को व्यस्क बी.सी.जी.टीका लेने को लेकर प्रेरित किया।मौके पर बसंती मुर्मू, शकुंतला शर्मा, जोसफीना टुडू, मनीषा मरांडी, प्रमीला टुडू, सफीदा खातुन, ममता कुमारी, सुजाता टुडू, कुमारी अनुपम, कंचललता हेंब्रम, हालोमुनी मुर्मू, मेरीला मुर्मू, आशा देवी, शिलवंती हांसदा आदि एएनएम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।