नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल 27 मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र(बीआरसी) नाला के सभागार में शुक्रवार को शैक्षणिक अंचल गेड़िया एवं नाला की मासिक गुरुगोष्ठी संपन्न हुई। इस दौरान जव

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल 27 मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र(बीआरसी) नाला के सभागार में शुक्रवार को शैक्षणिक अंचल गेड़िया एवं नाला की मासिक गुरुगोष्ठी संपन्न हुई। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 27 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू व उपप्रमुख समर माजी संयुक्त रुप से बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं प्रमुख, उप प्रमुख,बीईईओ मिलन कुमार घोष व प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौके पर बीईईओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत गेड़िया एवं नाला शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रहे हैं। शिक्षक-विद्यार्थी दोनों ही मिलकर इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर नैतिक राणा, श्रेया पाल, मुकेश रविदास, अभय मंडल, कविता मुर्मू, तृप्ती मंडल, तबस्सुम खातुन, रौनक दास, अचिंता मंडल सहित अन्य मेधावी छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी में बीईईओ ने नियमित स्कूल एवं एमडीएम का नियमित संचालन करने का निर्देश दिया गया। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने, स्कूल रुआर कार्यक्रम को सफल बनाने, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, घंटी व्यवस्था, सामूहिक प्रार्थना और राष्ट्रगान नियमित करने, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर दर्ज करने सहित अन्य निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीआरपी परिमल मंडल, समय लायेक, विधान साधु, समीर चन्द्र महतो, दिनुनाथ मंडल शिक्षक महेश्वर घोष, राधाविनोद मंडल, नवीन कुमर, संजय झा, खगेन्द्रनाथ घोष, स्वपन मंडल, विमल सिंह, दयामय मंडल, शसधर मंडल, बबिता मुर्मू, जयंतीमाला पावरीया, रामचंद्र महतो, पुनु बाउरी, रिंकु मंडल, पार्वती मुर्मू सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। फोटो नाला 01: शुक्रवार को बीआरसी नाला के सभागार में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते बीईईओ मिलन कुमार घोष व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।