24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन संपन्न
जामताड़ा,प्रतिनिधि।नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मंझलाडीह गांव में मंगलवार को 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का संपन्न हो गया। यह आयोजन भक्ति और आध्यात्मिक

24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन संपन्न जामताड़ा,प्रतिनिधि।
नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मंझलाडीह गांव में मंगलवार को 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का संपन्न हो गया। यह आयोजन भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल हरिनाम संकीर्तन सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मंझलाडीह ग्राम में कुंजविलास के साथ 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के समापन हो गया। कहा कि हरिनाम संकीर्तन जैसे धार्मिक आयोजन समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं और आध्यात्मिकता के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा इस आयोजन की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। मौके पर राजीव मंडल, गणेश मंडल, रूद्र मंडल, मिहिर मंडल,मनोज मंडल, धरनी मंडल, बनमली मंडल, शिबू मंडल, किशन मंडल सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो जामताड़ा 02: मंगलवार को मंझलाडीह गांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन के दरम्यान कीर्तन सुनाते कलाकार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।