शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का हड़ताल 15वें दिन भी रहा जारी
जामताड़ा। प्रतिनिधि सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी भुगतान आदि मांगों को लेकर मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के तत्वावधान
शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का हड़ताल 15वें दिन भी रहा जारी जामताड़ा। प्रतिनिधि
सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी भुगतान आदि मांगों को लेकर मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 15वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। जिससे महाविद्यालय में कई कामकाज बाधित है। मौके पर संघ के सचिव तापस कुमार चौबे ने बताया कि विभाग की और से हमारी जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है। कहा कि 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजुम मुर्मू, सचिव तपस कुमार चौबे, महाविद्यालय के प्रधान सहायक समीर कुमार झा, अरविंद सिंह, सदस्य भोला दास, संतोष राम, मीरा कुमारी, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे।
फोटो जामताड़ा 04: 15वे दिन हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन करते शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सदस्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।