एनटीटीएफ में यूथ स्किल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन
एनटीटीएफ में दो दिवसीय यूथ स्किल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन हुआ। भारतीय वायु सेना के अधिकारी हरि सिंह उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा लाते हैं और संघर्ष से ही लक्ष्य...
एनटीटीएफ में दो दिवसीय यूथ स्किल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना अधिकारी हरि सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य प्रीता जॉन ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का संचार करता है। जीवन में लक्ष्य हासिल करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इच्छा शक्ति की मजबूती एवं संघर्ष ही आपको लक्ष्य तक पहुंचाता है। स्पोर्ट्स फेस्ट में मुख्यतः आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय, बाल ज्ञान पीठ स्कूल, पीपल हाई स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, विद्या भारती चिन्मया, सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, उत्कल समाज हाई स्कूल, विवेक विद्यालय, शिक्षा निकेतन, विग स्कूल, गुलमोहर हाई स्कूल, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल, हिंदी हिंदुस्तान मित्र मंडल के छात्रों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।