Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsYouth shot and injured in robbery in Telco

टेल्को में लूट के प्रयास में युवक को मारी गोली, घायल

टेल्को थाना अंतर्गत रामाधीन‌ बगान के पास शनिवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट के प्रयास में स्थानीय निवासी राजा कुमार सिंह को गोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 25 April 2021 05:41 PM
share Share
Follow Us on

टेल्को थाना अंतर्गत रामाधीन‌ बगान के पास शनिवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट के प्रयास में स्थानीय निवासी राजा कुमार सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। राजा का एमजीएम में इलाज चल रहा है। गोली उसके पेट मे दायीं ओर लगी है।

राजा ने बताया कि वह टाटा हिताची के पास अपने बड़े भाई की दुकान जा रहा था। इस दौरान रामाधीन बागान के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसका रास्ता रोका। वह उन्हें प्रशासनिक अधिकारी समझ रुक गया, पर युवकों ने लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने कमर से पिस्तौल निकालकर उसपर एक राउंड फायरिंग कर दी। गोली उसके पेट में लगी। घटना के बाद उसने फोन करके अपने दोस्तों को बुलाया। पहले सभी टेल्को थाना गए, जहां से इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें